
सुकुलदैहान जिला राजनांदगांव में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी।
अंबिकापुर, कोरबा, कांकेर, जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ एव महासमुंद के अस्पतालों में
ई-चिकित्सालय की स्थापना हेतु 7 करोड़ 50 लाख रूपये का प्रावधान।
प्रत्येक संभाग मुख्यालयों तथा रायगढ़, राजनांदगांव जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 100 – 100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास हेतु 13 करोड़ रूपये का प्रावधान ।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण हेतु 10 महाविद्यालयों में राजनांदगांव का महाविद्यालय भी शामिल सेटअप एवं भवन निर्माण हेतु 48 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया।
कुमरदा जिला राजनांदगांव का नवीन तहसील के रूप में गठन किया जाएगा।
राजनांदगांव एवं रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी ।
ग्राम आलीवारा जिला राजनांदगांव में किसान सुविधा केंद्र की स्थापना की जाएगी।