राजनांदगांव : गौरी नगर नूरी मस्जिद में महापौर ने दी रोजा इफतार, रमजान की दी बधाई…

राजनांदगांव 21 अपै्रल। रमजान महीने के अंतिम दिनों में रोजा इफतार के अवसर पर गौरी नगर नूरी मस्जिद में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख उपस्थित होकर रोजादारांे को रोजा इफतार के लिये खाने पीने का समान भेट कर रोजा इफतार कराकर रमजान की बधाई दी।

Advertisements


महापौर श्रीमती देशमुख ने रमजान की बधाई देते हुये कहा कि रमजान के महीने में 30 दिनों तक अल्लाह को याद करने का पर्व है। रमजान में अल्लाह की खास रहमतें बरसती हैं. अगर मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति रमजान के नियमों का पालन करता है तो अल्लाह उसके सभी गुनाह माफ कर देते हैं. साथ ही, इस महीने में की गई इबादत और अच्छे काम का 70 गुना पुण्य अल्लाह देते हैं. कहा जाता है कि इस्लाम धर्म में हर बालिग पर रोजा फर्ज है ।

इस अवसर पर गौरी नगर नूरी मस्जिद के अध्यक्ष वफिद यासीनी, अधिवक्ता अयाज तनवीर, मो. इब्राहिम खान, नासिर चौहान, अफताब अहमद, तौफीक खान, अहफाज खान, मनीष गौतम, अभिमन्यु मिश्रा ने महापौर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और गौरी नगर नूरी मस्जिद की ओर से महापौर का तहेदिल से सुक्रिया अदा किया गया।