विश्व कप 2023: साल 2023 मे आईसीसी ने कई टूर्नामेंट का आयोजन करवा रही है। उसी मे एक टूर्नामेंट आईसीसी वनडे विश्व कप है जिसकी मेजबानी भारत के द्वारा कि जानी है। हर चार साल मे खेला जाने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीम रोमांचित रहती है। वहीं जब इस टूर्नामेंट को लेकर घोषणा की जाती है तभी से सभी टीम इस कप को अपने घर लाना चाहती है। इन्ही मे कल एक और देश ने अपने टीम की घोषणा कर दी लेकिन इस टीम मे सबसे ताज्जुब की बात ये है कि इसमे आधे से ज्यादा खिलाड़ी भारतीय मूल के है।
इस साल के अंत मे होने वाले विश्व कप के लिए सभी टीम काफी रोमांचित नजर आ रही है। वहीं इसको क्वलिफ़ाई करने के लिए यूएसए ने भी अपनी 15 सदस्य वाली टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम को देखने के बाद फैंस को सबसे हैरानी कि बात ये हुई कि इस टीम मे आधे से ज्यादा खिलाड़ी भारतीय मूल के है। जिस प्रकार क्रिकेट की दुनिया मे भारतीय खिलाड़ी भारत का नाम रौशन कर रहे ठीक वैसे ही अमेरिका ने भी अपने टीम की कमान भारतीय मूल के खिलाड़ियों के हाथ मे दिया है। अमेरिका ने मोनंक पटेल को टीम का कप्तान बनाया गया है। आपको बता दे मोनंक पटेल भारत के गुजरात से जुड़ाव रखते है।
आपको बता दे अमेरिका ने इस टीम मे सिर्फ भारतीय ही नहीं पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों को भी जगह गई है, जहां इन्होंने टीम की कप्तानी भारतीय मूल के खिलाड़ी सौंपी है वहीं अहम गेंदबाज पाकिस्तान मूल के है। टीम का कप्तान मोनंक पटेल को बनाया गया है जो भारतीय मूल है वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी को देखे तो उसमे अभिषेक पराडकर, जसदीप सिंह, निसर्ग पटेल, सौरव नेत्रवल्कर और सुशांत मडोनी को मौका दिया गया है वहीं पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों कि चर्चा करे तो उसमे अली खान, उस्मान रफ़ीक़ और श्यान जहांगीर को मौका दिया गया है।
आईसीसी क्वलिफ़ायर के लिए अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम
USA Squad: मोनंक पटेल (कप्तान), एरॉन जोंस (उपकप्तान), अभिषेक पराडकर, अली खान, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, काइल फिलिप, निसर्ग पटेल, नोसतस कैनजी, साइतेजा मुक्कामला, सौरव नेत्रवल्कर, श्यान जहांगीर, स्टीवन टेलर, सुशांत मडोनी, उस्मान राफिक
news source: https://hindi.sportzwiki.com/cricket/america-announced-15-member-team-for-world-cup-2023-8-indian-players-got-place/