RECRUITMENT : बिलासपुर में आठवीं पास कुक के पदों पर भर्ती…

कार्यालय, संचालक, अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ प्रशिक्षण केन्द्र परसदा (भरनी) बिलासपुर के द्वारा कुक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 14.06.2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।

Advertisements

इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क 

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

आयु सीमा 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 24 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए,

इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होनी चाहिए ।

शारीरिक दक्षता –

(क) ऊंचाई 162 से.मी. या उससे अधिक ( सामान्य संवर्ग, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष ^ अभ्यर्थियों के लिए ) 153 से.मी. या उससे अधिक

अनुसूचित जनजाति संवर्ग के पुरुष / महिला अभ्यर्थियों के लिए तथा 158 से.मी. सवंर्ग के शेष महिला अभ्यर्थियों के लिए !

(ख) सीना – बिना फुलाएं 81 से.मी. एवं फुलाने पर 86 सेमी. ( अनु०ज०जा० संवर्ग को छोड़कर ) अनु०जन जाति अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए 76 से.मी. एवं फुलाने पर 81 सेमी.

सभी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 5 से.मी. सीना फुलाना अनिवार्य है । महिला अभ्यर्थियों को इस शारीरिक अर्हता से छूट होगी।

(ग) अभ्यर्थियों को दृष्टि संबंधी कोई रोग होना नहीं चाहिए, दृष्टि बिना चश्मे के एक आंख की 6 / 9 तथा दूसरी आंख की 6 / 12 से कम नहीं होना चाहिए ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

  • आवेदन प्रारंभ : 26-05-2023
  • अंतिम तिथि : 14-06-2023

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  1. 10 वी. की अंकसूची जन्मतिथि प्रमाण हेतु । 
  2. 12 वीं की अंकसूची । 
  3. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की अंकसूची । 
  4. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) । 
  5. छ.ग. राज्य का मूल / स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र । 
  6. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र ।
  7. पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड / ईपिक कार्ड ) ।
  8. नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो ।
  9. संबंधित कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।