इस फेमस एक्टर की बेटी बनी ‘अग्निवीर’,करेंगी देश की सेवा ,डिफेंस फोर्स में शामिल…

Ravi kisan daughter become agniveer: आज तक आपने सुना और देखआ होगा कि नेता के बेटी या बेटी नेता ही बनता है। एक्टर का बेटा या बेटी एक्टर ही बनता है। डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनता है। कई लोग ये भी कहते है कि क्यों कोई एक्टर अपने बच्चों को देश की सेवा करने के लिए सेना में भर्ती क्यों नहीं कराता। लेकिन आज इसी बात को गलत ठहराया है 21 साल की इशिता ने। अभिनेता से नेता बने रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं।

Advertisements

Ravi kisan daughter become agniveer: वो भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स का हिस्सा बनी हैं। इस योजना को बीते साल ही शुरू किया गया था। इस साल की शुरुआत में रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी। जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान, उन्होंने कहा था कि इशिता दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं, जिसने उस दिन परेड में हिस्सा लिया था।