राजनांदगांव : कलेक्टर ने रेडक्रास औषधि केंद्र का किया निरीक्षण…

रेडक्रास औषधि केंद्र प्रारंभ

Advertisements

  • जीवन रक्षक दवाइयां 55 प्रतिशत कम दर पर उपलब्ध

राजनांदगांव 17 जुलाई 2023। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव श्री डोमन सिंह के निर्देशन में रेडक्रास औषधि केन्द्र पुन: प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने आज बसंतपुर स्थित जिला चिकित्सालय में रेडक्रास औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को यहां वाजिब कीमतों पर दवाईयां उपलब्ध होगी।

शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जीवन रक्षक दवाईयां 55 प्रतिशत कम दर पर तथा इथिकल में उपलब्ध बच्चों की दवाई को 10 से 15 प्रतिशत कम दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान कलेक्टर ने डायलिसिस यूनिट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मरीजों के स्वास्थ्य एवं उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

डॉक्टर ने बताया कि डायलिसिस यूनिट नियमित रूप से संचालित हो रहा है। इस अवसर पर जिला अस्पताल के डॉ. यूएस चंद्रवंशी, रेडक्रास के सह सचिव श्री सुशील जैन, श्री यश शर्मा, रेडक्रास जिला संगठक सह प्रबंधक श्री प्रदीप शर्मा, फार्मासिस्ट हेमप्रभा सिन्हा व श्री खुमेश साहू उपस्थित थे।