कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC सुकमा, जिला-सुकमा (छ.ग.) के द्वारा विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 28.08.2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।
इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्त कर सकते हैं।
कुल पद : 15 पद
तकनीकी विशेषज्ञ 01 पद
लेखापाल सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर 01 पद
WDT सदस्य (यांत्रिकी) 02 पद
WDT सदस्य (समूह विकास) 02 पद
WDT सदस्य (आजीविका) 01 पद
माईक्रो वाटरशेड सचिव 08 पद
आवेदन शुल्क
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक होनी चाहिए ।
शैक्षणिक योग्यता
तकनीकी विशेषज्ञ –
- (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण ।
- कृषि अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर अथवा सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री
- न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव |
लेखापाल सह डॉटा एन्ट्री ऑपरेटर –
- मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री
- किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 6 माह का डिप्लोमा ।
- किसी भी चार्टड एकाउंटेंट ( C.A.) से आर्टिकलसीप का अनुभव रखने वाले अभ्यार्थी को प्रथामिकता दी जावेगी |
WDT सदस्य (यांत्रिकी) –
- बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) बी.ई. सिविल, डिग्री ।
- दो वर्षीय स्नाकोत्तर अथवा डिप्लोमा – रूरल टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट विषय में ।
WDT सदस्य (आजीविका ) –
- बी. एस. सी. (कृषि / वानिकी / उद्यानिकी / मत्स्य / (BV&AHSc)
WDT सदस्य (समूह विकास ) –
- एम.बी.ए अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नाकोत्तर अथवा समतुल्य स्नाकोत्तर डिप्लोमा / समाजिक कार्य (MSW) / समाजशास्त्र
माईक्रो वाटरशेड सचिव – 12वी पास
वेतनमान
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹58,100 – 84,350/- वेतनमान दिया जायेगा ।
पद का नाम : वेतनमान
तकनीकी विशेषज्ञ : 49,000/
लेखापाल सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर : 20,900/-
WDT सदस्य (यांत्रिकी) : 31,450/
WDT सदस्य (समूह विकास) : 25,780/-
WDT सदस्य (आजीविका) : 25,780/-
माईक्रो वाटरशेड सचिव : 5,000/-
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन प्रारंभ : 10-08-2023
- अंतिम तिथि : 25-08-2023
आवेदन प्रक्रिया
- वांछित योग्यताधारी आवेदक दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही दिनांक 25.8,23 तक शाम 05:30 बजे तक
- पता – कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
- आवेदन कार्यालय मे उपस्थित हो कर एवं पंजीकृत डाक/ स्पीड से भी स्वीकार किया जावेगा ।
चयन प्रक्रिया
इस Govt Job में उम्मीदवार का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट / कौशल परीक्षा / अनुभव / दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जायेगा ।