राजनांदगांव जिले में संचालित 04 नवीन एवं 05 पूर्व से संचालित स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के बैकलॉग के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु छ0ग0 के मूल निवासी, योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं ।
इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्त कर सकते हैं।
कुल पद – 12 पद
पद का नाम | संख्या |
व्याख्याता | 01 पद |
शिक्षक | 09 पद |
सहायक ग्रेड 02 | 01 पद |
सहायक ग्रेड 03 | 01 पद |
आवेदन शुल्क
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए ।
शैक्षणिक योग्यता
व्याख्याता –
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषय में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी के साथ स्नाकोत्तर की उपाधि एवं बी.एड. प्रशिक्षित हो ।
शिक्षक –
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित संकाय / विषय (इतिहास, भूगोल, राजनीति, समाजशास्त्र, नागरिकशास्त्र, अर्थशास्त्र) में
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण, बी.एड. अनिवार्य हो एवं टी.ई.टी. (पूर्व माध्यमिक) उत्तीर्ण हो ।
सहायक ग्रेड 02, सहायक ग्रेड 03
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण एवं
- किसी मान्यता प्राप्त मंडल या संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण साथ ही टायपिंग में 5000 शब्द प्रतिघंटा की गति अनिवार्य हो ।
वेतनमान
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹58,100 – 84,350/- वेतनमान दिया जायेगा ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन प्रारंभ : 21-08-2023
- अंतिम तिथि : 05-09-2023
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के पते पर स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डॉक के द्वारा / कार्यालय में उपस्थित होकर कक्ष क्रमांक – 108 में जमा कर सकते है।