राजनांदगांव : वार्डो में विकास कार्य कराने महापौर ने किया भूमिपूजन…

राजनांदगांव 7 अक्टूबर। शासन स्वीकृति अनुसार विभिन्न मद अंतर्गत वार्डाे में विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे है। इसी कडी में आज वार्ड नं. 32 विकास नगर में मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 17 लाखा रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण करने,

Advertisements

महापौर निधि अंतर्गत वार्ड नं. 34 कन्हारपुरी में तालाब के पास 4.30 लाख रूपये की लागत से सौदर्यीकरण करने तथा वार्ड नं. 42 राजीव नगर में 2.50 लाख रूपये की लागत से सार्वजनिक मंच निर्माण करने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने वार्डो में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया।

कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर वंजारी,सतीश मसीह, भागचंद साहू, गणेश पवार, वार्ड पार्षद श्री मनीष साहू व श्री ऋ़षि शास्त्री, पूर्व पार्षद श्रीमती मिथलेश्वरी वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित थे।
भूमि पूजन के पूर्व विकास नगर के अखिलेश तिवारी, अशोक डागा,

देवंेन्द्र मिरानी, अर्जुन जयसवाल, बी.एल. बरिया, रजनी राठी,संध्या राणा, राजीव नगर के मनीष सोनी, लोकेश यादव, नंदू देवांगन, देवा यादव, गंगा बाई साहू, सूरज बाई देवांगन ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। स्वागत के बाद अतिथियों द्वारा वार्डो मे आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यो का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।


कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर शासन स्वीकृति अनुसार भवन, मंच, उद्यान, मुक्तिधाम, सौदर्यीकरण के अलावा रोड नाली का निर्माण किया जा रहा है, इसी कडी में आज विभिन्न वार्डो में सामुदायिक भवन,

मंच एवं सौदर्यीकरण के लिये भूमिपूजन किया गया, उक्त कार्य अतिशीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जायेगा, ताकि वार्डवासी इसका लाभ उठा सके। इसी प्रकार के विकास कार्य मांग अनुसार वार्डो में कराये जायेगे। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर व श्रीमती गरीमा वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।