राजनांदगांव : डिजिटल शिक्षा के माध्यम से जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के पढ़ाई का स्तर होगा बहुत अच्छा – कलेक्टर…

कलेक्टर को संपर्क फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने 100 संपर्क डिवाईस किट भेंट किया

Advertisements

– संपर्क डिवाईस के माध्यम से प्राथमिक शालाओं के बच्चों को एससीईआरटी का पाठ्यक्रम कराया गया उपलब्ध

– क्लास रूम को स्मार्ट क्लास रूम में रूपान्तरित करने के लिए संपर्क डिवाईस किया गया डिजाईन

राजनांदगांव 13 जनवरी 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल से जिला पंचायत सभाकक्ष में संपर्क फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने भेंट की और 100 संपर्क डिवाईस किट प्रदान किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिले में राजनांदगांव जिला आगे रहा है। यहां शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। यहां के छात्र-छात्राएं पढ़ाई में अव्वल हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के लिए अच्छी सुविधाएं मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने संपर्क फाउंडेशन के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी स्कूलों को यह डिवाईस नि:शुल्क उपलब्ध कराएं। जिससे जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, संपर्क फाउंडेशन के राष्ट्रीय परिचालन प्रबंधक श्री प्रदीप राणा, प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ श्री श्रीनिवास भवराजू, राज्य संचालन प्रबंधक छत्तीसगढ़ श्री मुकेश रावत, जिला समन्वयक राजनांदगांव श्री राज उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि संपर्क डिवाईस के माध्यम से प्राथमिक शालाओं के बच्चों को एससीईआरटी का पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया गया है। डिजिटल शिक्षा के अंतर्गत 100 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में परिवर्तित किया गया है।

इस डिवाईस के माध्यम से बच्चों को स्मार्ट टीवी से रूचिकर तरीके से पढऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह डिवाईस सहायक शिक्षक की तरह कार्य कर रहा है। इसमें सभी अध्याय एवं पाठ शामिल किए गए हैं। क्लास रूम को स्मार्ट क्लास रूम में रूपान्तरित करने के लिए यह डिजाईन किया गया है। जिले में बच्चे डिजिटल शिक्षा का लाभ ले रहे हंै।