दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के एनसीसी प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 13 जनवरी, 2024 को सिकल सेल और थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता के लिए रैली व जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें भारती विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उक्त रैली व जागरूकता अभियान भारती विश्वविद्यालय परिसर से होते हुए पुलगांव चैक बाजार तक गई वापसी में भारती विश्वविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर कैडेट ने ‘पहले थैलेसीमिया का ज्ञान, फिर शादी और संतान’ के नारे लगाए और पंपलेट बांटे।
उक्त कार्यक्रम कर्नल तुषार उपासनी कमांडिंग आफिसर, लेफ्टिनेंट कर्नल अमर सिंह एडमिन आफिसर के निर्देश पर सम्पन्न हुई। रैली व जागरूकता अभियान के दौरान 01 छ.ग. घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा, दुर्ग से दफेदार राइडर सुबिन मजुमदार,
एनसीओ श्रीहरि मुंडे, भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग की एनसीसी केअरटेकर ऑफिसर डाॅ. शोभा सिंह ठाकुर, इवेंट कोऑर्डिनेट एडवोकेट श्रुतिराव और सुश्री मेघा सहित प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित थे। एनसीसी कैडेट में किरन साहू, आयुष चन्द्राकर, कुमकुम, पायल, श्रेया जैन, तुलिका चैधरी, सुरेश, दिलेश्वर, ओजस्व, संत कुमार, सोमेश कुमार, स्वास्तिक साहू इत्यादि उपस्थित थे।