राजनांदगांव : महतारी वंदन योजना महिला उत्थान की दिशा में सार्थक कदम – मोरजध्वज देवांगन…

➡️ कहा – एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग सबसे ज्यादा होगा लाभान्वित

Advertisements

राजनांदगांव । भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मोरजध्वज देवांगन ने अपने एक जारी बयान में कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा लाई गई महतारी वंदन योजना महिला उत्थान की दिशा में सार्थक कदम है। इस योजना से विशेष तौर से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग लाभान्वित होगा। पात्र महिलाओं को हर महीना 1000 रुपये के हिसाब से 12000 रुपये 1 मार्च से जो मिलेगा। उससे महिलाओं के छोटे-मोटे खर्च आसानी से निपट जाया करेंगे।

यह राशि अगर कोई महिला अपने खाते में एक मुस्त जमा करके रखती है तो यह राशि 5 साल में 60000 हो जाएगी हो जाएगी और यदि इसी 60000 को फ़िक्स डिपॉजिट या सावधि जमा योजना के तहत किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा करेंगे। तो यही राशि 8-10 साल में दुगनी हो सकती है। दुगनी अर्थात 120000 जो किसी बड़े भी काम आ सकती है। राशि का उपयोग उन्हें कैसे करना है यह उनके मर्जी की बात होगी।

लेकिन इसी को दूर दृष्टि रखकर दीर्घ अवधि के लिए जमा की जाए तो इसके बड़े फायदे हो सकते हैं। महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म भरे जाने का काम शुरू हो चुका है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर और शहरी क्षेत्र में नगरी निकाय स्तर पर भरे जा रहे हैं।महिलाओ के बीच मे बहुत उत्साह योजना क़ो लेकर बना हुआ है


श्री देवांगन ने अपील की कि जिले सहित प्रदेश की पात्र महिलाएं नियम शर्तों को पढ़ समझ कर अविलंब आवेदन करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की यह सोच महिला उत्थान करते हुए राष्ट्र को विकसित बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगी।