*राजनांदगांव : सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 25 जनवरी से 21 फरवरी 2024 तक वार्डों में शिविर…

राजनांदगांव – साामाजिक स को वार्ड नं. 50 व 51 में, 13 फरवरी को वार्ड नं. 42,43 व 48 मंे एवं**14 फरवरी को वार्ड 40,41 व 48 में शिविर*राजनांदगांव 9 फरवरी। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा प्रति माह पेंशन का भुगतान वार्डो में शिविर लगाकर किया जाता है।

Advertisements

इसी कडी में हितग्राहियों को माह दिसम्बर 2023 का पेंशन भुगतान के लिये वार्डो में 25 जनवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 12 फरवरी को रानी जोतकुवर वार्ड नं. 50 के लिये सार्वजनिक मंच गौठान सिंगदई में व शिवनाथ वार्ड नं. 51 के लिये सामुदायिक भवन हल्दी मे,

13 फरवरी को राजीव वार्ड नं. 42 के लिये पार्षद कार्यलय राजीव नगर में, सर्किट हाउस वार्ड नं. 43 के लिये फिरंती मंदिर के पास आंगनबा भवन में व बसंतपुर वार्ड नं. 46 के लिये हनुमान मंदिर बसंतपुर में तथा 14 फरवरी को गुरूघासीदास वार्ड नं. 40 के लिये व नंदई वार्ड नं. 48 के लिये सामुदायिक भवन नंदई नाका में व झुलेलाल वार्ड नं. 41 के लिये झुलेलाल भवन इंदिरा नगर में शिविर का आयोजन किया गया है।

निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में प्रातः 11: 30 बजे से दोपहर 4 बजे तक उपस्थित होकर माह नवम्बर 2023 की पेशन का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने शिविर में लगे कर्मियों से कहा कि समाजिक सुरक्षा पेंशन का कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देवे एवं कोई भी हितग्राही पंेशन लेने से वंचित न रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे।