राजनांदगांव: डोंगरगढ़ पुलिस कार्यवाही शराब तस्करी का फरार आरोपी गिरीफ्तार …

राजनांदगांव। शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपी की पतासाजी कर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 15 अप्रैल को डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल के साथ ग्राम लेड़ीजोब में मुकेश जंघेल के घर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी मुकेश जंघेल 34 साल ग्राम लेड़ीजोब एवं महेन्द्र वर्मा 24 साल साकिन मोहारा को पकड़कर आरोपी मुकेश जंघेल के घर से एवं टाटा सफारी वाहन से कुल 39 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 208260 रुपए एवं टाटा सफारी वाहन को जब्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा-34(2) 36 आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Advertisements

प्रकरण में आरोपी नंदकिशोर साहू 32 साल साकिन बुधवारीपारा डोंगरगढ़ घटना दिनांक समय को मौके से फरार हो गया था, जिसे डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा पतातलाश कर 10 मई को गिरफ्तार कर 11 मई को माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।राजनांदगांव। शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपी की पतासाजी कर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कार्रवाई की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 15 अप्रैल को डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल के साथ ग्राम लेड़ीजोब में मुकेश जंघेल के घर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी मुकेश जंघेल 34 साल ग्राम लेड़ीजोब एवं महेन्द्र वर्मा 24 साल साकिन मोहारा को पकड़कर आरोपी मुकेश जंघेल के घर से एवं टाटा सफारी वाहन से कुल 39 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 208260 रुपए एवं टाटा सफारी वाहन को जब्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा-34(2) 36 आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

प्रकरण में आरोपी नंदकिशोर साहू 32 साल साकिन बुधवारीपारा डोंगरगढ़ घटना दिनांक समय को मौके से फरार हो गया था, जिसे डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा पतातलाश कर 10 मई को गिरफ्तार कर 11 मई को माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।