
राजनादगांव । जिले में लागतार अपराधिक मामले सामने आ रहे है। पुलिस उसमे अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है वही एक ओर बार संचालक पुलिस से बेखौफ होकर देर रात तक बार संचालित कर रहे हैं। उस पर पुलिस की कोई करवाई नहीं हो रही है।


आपको बता दें कि बार संचालक से हमने बात करने की कोशिश की पर वो सामने नहीं आए और व्यस्त शेड्यूल बोलकर अपने कार्यकर्ताओं से नही मिलने की बात कही। आपको बता दे की उपभोगताओ की शिकायत पर हमारे टीम ने ग्राउड जीरो पर ये जाना की बार संचालक सहित उनके कार्यकर्ताओ द्वारा मन चाहा प्राइस में बेचे जा रहे हैं।
कार्यकर्ताओ से बात में अपने मालिक के हाई प्रोफाइल संबंध की बात कही जा रही हैं। अब देखना यह है कि राजनांदगांव पुलिस इन पर कार्यवाई करती है कि इनके संबंध पर छूट दे कर आजादी।









































