राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले में अचार संहिता लागू देर रात तक बार संचालित, पुलिस की करवाई नहीं…


राजनादगांव । जिले में लागतार अपराधिक मामले सामने आ रहे है। पुलिस उसमे अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है वही एक ओर बार संचालक पुलिस से बेखौफ होकर देर रात तक बार संचालित कर रहे हैं। उस पर पुलिस की कोई करवाई नहीं हो रही है।

Advertisements

आपको बता दें कि बार संचालक से हमने बात करने की कोशिश की पर वो सामने नहीं आए और व्यस्त शेड्यूल बोलकर अपने कार्यकर्ताओं से नही मिलने की बात कही। आपको बता दे की उपभोगताओ की शिकायत पर हमारे टीम ने ग्राउड जीरो पर ये जाना की बार संचालक सहित उनके कार्यकर्ताओ द्वारा मन चाहा प्राइस में बेचे जा रहे हैं।


कार्यकर्ताओ से बात में अपने मालिक के हाई प्रोफाइल संबंध की बात कही जा रही हैं। अब देखना यह है कि राजनांदगांव पुलिस इन पर कार्यवाई करती है कि इनके संबंध पर छूट दे कर आजादी।