राजनांदगांव 01 अगस्त 2024। शासन द्वारा श्रमिकों के समस्याओं का समाधान करने के लिए विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। शासन द्वारा मोबाईल कैम्प के माध्यम से श्रमिक वर्ग हेतु संचालित श्रमिक पंजीयन,
नवीनीकरण, संशोधन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। निर्माण श्रमिकों, असंगठित कर्मकारों का पात्रतानुसार पंजीयन हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है। इसके अलावा कैम्प में आवेदनों तथा पंजीयन में आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त विकासखंडों के जनपद पंचायतों में संचालित श्रम कल्याण केन्द्र, मोबाईल एप (श्रमेव जयते एप), नजदीकी लोकसेवा केन्द्र एवं इंटरनेट कैफे के माध्यम से पंजीयन व योजनाओं के ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकत हैं।
श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए मुख्यमंत्री सहायता केन्द्र के हेल्प लाईन नंबर (टोल फ्री नंबर) 0771-3505050 पर संपर्क कर सकते हैं। राजनांदगांव जिले में अगस्त 2024 में विभिन्न ग्राम पंचायतों में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जहां से श्रमिक पंजीयन एवं योजना की जानकारी प्राप्त कर कर आवेदन कर सकते हंै।
डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत 2 अगस्त को ग्राम जटकन्हार, 5 अगस्त को ग्राम धुसेरा, 7 अगस्त को ग्राम नागतराई, 9 अगस्त को ग्राम हरणसिंघी, 12 अगस्त को ग्राम बछेराभाठा, 14 अगस्त को ग्राम चौथना, 20 अगस्त को ग्राम अण्डी, 22 अगस्त को ग्राम चिद्दो, 27 अगस्त को ग्राम करवारी एवं 29 अगस्त को ग्राम भैसरा में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत 2 अगस्त को ग्राम अर्जुनी, 5 अगस्त को ग्राम कोटरासरार, 8 अगस्त को ग्राम अर्जुनी (जनसमस्या निवारण शिविर), 12 अगस्त को ग्राम रायतापायली, 14 अगस्त को ग्राम तुमड़ीबोड़, 20 अगस्त को ग्राम रूपाकाठी, 22 अगस्त को सोनेसरार, 24 अगस्त को ग्राम सुखरी, 27 अगस्त को ग्राम सालिकझिटिया, 29 अगस्त को ग्राम बड़चारभांठा एवं 31 अगस्त को ग्राम आरगांव में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
छुरिया विकासखंड के ग्राम 2 अगस्त को ग्राम मगरधोखरा, 5 अगस्त को ग्राम बजरंगपुर, 8 अगस्त को ग्राम भर्रीटोला, 12 अगस्त को ग्राम घोघरे, 14 अगस्त को सीताकसा (गै.), 20 अगस्त को ग्राम लालूटोला, 22 अगस्त को ग्राम पुर्रामटोला, 23 अगस्त को ग्राम बेन्डारी (जनसमस्या निवारण शिविर), 27 अगस्त को ग्राम भेजराटोला, 29 अगस्त को ग्राम रंगीटोला एवं 31 अगस्त को ग्राम नांदियाखुर्द में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।