डोंगरगढ: अवैध रूप से शराब बिक्री रोकने पुलिस ने छेड़ा मुहिम…


थाना- डोंगरगढ

Advertisements

  • अवैध रूप से शराब बिक्री रोकने डोंगरगढ़ पुलिस ने छेड़ा मुहिम l
  • आदतन शराब कोचियों के विरूद्ध डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही l
  • 04 आदतन शराब कोचियों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही l
  • आगे भी असमाजिक तत्वों एवं अवैध कारोबार में संलिप्त रहने वालों के विरूद्ध जारी रहेगी कार्यवाही ।

वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं असमाजिक तत्वों पर नजर
रख रही है साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब बिकी को रोकने हेतु डोंगरगढ़ पुलिस मुहिम छेड़ दी है। इसी अभियान के तहत क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को रोकने हेतु आज दिनांक-15.09.2024 को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र के 04 आदतन शराब कोचियों के विरूद्ध धारा- 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध रूप से शराब रखने, बिकी करने एवं पिलाने वालों व सट्टा लिखने वालों, अड्डेबाजी पर लगातार कार्यवाही किया जा
रहा है जिससे शराब कोचियों, तस्करों एवं सटोरियों के उपर दहशत का माहौल बना हुआ हैं।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये शराब कोचियों का नामः-

  1. संजय सिन्हा पिता चिन्ताराम सिन्हा उम्र 36 साल निवासी वार्ड नं. 08 छीरपानी डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ०ग०)
  2. बसंत सिंग पिता चेतन प्रसाद सिंग उम्र 47 साल निवासी टिकरापारा वार्ड नं. 03 डोंगरगढ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ0ग0),
  3. आत्माराम सिन्हा पिता भीखम राम सिनहा उम्र 56 साल निवासी ग्राम सेंदरी थाना डोगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ०ग०)
  4. भवानी प्रसाद सिन्हा पिता द्वारिका प्रदास सिन्हा उम्र 35 निवासी ग्राम सेंदरी थाना डोंगरगढ़ जिला राजनागदांव (छ0ग0)