राजनांदगांव : कलेक्टर ने स्वयं झाडू लगाकर सबको स्वच्छता के लिए किया प्रेरित…

*कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया*

Advertisements

*- स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत कलेक्टोरेट गार्डन की व्यापक साफ-सफाई की गई*

*- कलेक्टर ने स्वयं झाडू लगाकर सबको स्वच्छता के लिए किया प्रेरित*

*- स्वच्छता का पैगाम और संकल्प लिए सभी ने झिल्ली, पन्नी एवं कचरे की साफ-सफाई की*

राजनांदगांव 02 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा एवं स्वर्गीय श्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। 

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कलेक्टोरेट गार्डन की व्यापक साफ-सफाई की गई। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने स्वयं झाडू लेकर साफ-सफाई की। कलेक्टर के आव्हान पर प्रेरित होकर अन्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जोश एवं जज्बे के साथ झाडू लगाकर सघन साफ-सफाई की।

स्वच्छता का पैगाम और संकल्प लिए सभी ने झाडू लगाई व झिल्ली, पन्नी एवं कचरे को एकत्रित डस्टबीन में डाला गया। कलेक्टोरेट परिसर के साथ ही सभी विभागों ने अपने कार्यालय की भी साफ-सफाई की। कार्यालय में फाईलों को व्यवस्थित किया गया तथा अनुपयोगी वस्तुओं को नष्ट किया गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरप्रीत कौर तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट स्थित गार्डन की साफ-सफाई की।