सांसद संतोष पांडे ने मोबाईल से ही मदनवाडा़ हुरेली के ग्रामीणों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातकर हल निकाली !
राजनांदगांव – सांसद कार्यालय में संसदीय क्षेत्र के जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के सुदूर वनांचल व नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनवाड़ा व हुरेली के ग्रामीण एवं किसान सांसद संतोष पांडे से मिलने आए।
उनकी मांग थी कि उन्हें अपनी अथक परिश्रम का सुफल धान को बेचने के लिए सीतागांव या मानपुर में आना पड़ता है, जिसकी लंबाई दूरी 18 किलोमीटर है और रास्ता ठीक न होने के कारण आवागमन में कठिनाई होती है , इसलिए उनके ही क्षेत्र मदनवाड़ा में धान खरीदी केंद्र प्रारंभ की जाए। इस बाबत ग्रामीणों एवं किसानों ने मांग पत्र भी प्रस्तुत की ।
सुदूर नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र मदनवाड़ा के किसानों एवं ग्रामीण को इतनी दूर देख सांसद कार्यालय की सूचना पर सांसद संतोष पांडे ने मोबाइल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों एवं ग्रामीणों से बात की उनकी समस्याओं को सुना तथा तुरंत ही स्टाफ को मानपुर अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर के लिए पत्र भेजने को निर्देशित किया व दूरभाष से बातचीत भी की व कलेक्टर को समस्या हल करने निर्देशित किया।