राजनांदगांव : एसएलआरएम सेन्टरों के आर.आर.आर. सेन्टर में इस दीवाली अपने घरों का अनुपयोगी समान दान करने महापौर एवं आयुक्त ने की अपील…

शहर के एसएलआरएम सेन्टरों के आर.आर.आर. सेन्टर (उपयोगी समाग्री आदान-प्रदान केन्द्र) में इस दीवाली अपने घरों का अनुपयोगी समान दान करने महापौर एवं आयुक्त ने की अपील

Advertisements

राजनांदगांव 17 अक्टूबर। शहरों में रिड्यूज, रियूज एवं रिसायकल (आर.आर.आर.) सेन्टर (उपयोगी समाग्री आदान-प्रदान केन्द्र) स्थापित करने भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली तथा राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर निगम के मिशन क्लीन सिटी द्वारा शहर के एसएलआरएम सेन्टरों मेें आर.आर.आर. सेन्टर स्थापित किया गया हैं, जहॉ घर के अनुपयोगी समाग्री जैसे पुराने कपडे, किताबे, टेबल, कुर्सी जैसे अन्य सामाग्री एकत्रित किया जाता है, जहॉ से लेकर जरूरतमद लोगों के द्वारा उपयोग किया जाता है।

इस दीवाली अपने घरों के अनुपयोगी समान सेन्टर में दान करने आयुक्त श्री गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है।
आर.आर.आर. सेन्टर के संबंध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि शासन मंशानुरूप उपयोगी समाग्री आदान-प्रदान केन्द्र (आर.आर.आर. सेन्टर) शहर के एसएलआरएम सेन्टरों में प्रांरभ किया गया है, जहॉ पुराने कपडे, उपयोगी किताबे, टेबल, कुर्सी, साईकिल, झोला, काच के समान व क्राकरी, कम्बल, गद्दा, बैग, सूटकेस, खिलौना, कार्डबोर्ड पेपर, कूलर, फैन, होम एपलायसेस एवं बर्तन दान किये जाते है।

इसका उद्देश्य मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर के नाम से शहर में आमजनों के बीच जागरूकता लाना है तथा उनसे उपरोक्त पुरानी समाग्रियों के अलावा अन्य चीजे दान कराना है। उन्होंने बताया कि एसएलआरएम सेन्टरों में इन समाग्रियों को पुनः उपयोग और पुर्नचक्रण के लिये नवीनीकरण किया जाता है, ताकि इसका पुनः उपयोग किया जा सके और जरूरतमद लोगों दिया जा सके।


महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त श्री गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि इस दीवाली अपने घरों के उपरोक्त प्रकार की वस्तुए जो उनके लिये अनुपयोगी है अपने नजदीकि एसएलआरएम सेन्टरों में दान करे, ताकि उन वस्तुओं का स्वच्छता दीदीयों के द्वारा पुनः नवीनीकरण कर उपयोगी बनाया जा सके और उन वस्तुओं का जरूरतमद लोगों द्वारा उपयोग किया जा सके।