राजनांदगांव 30 अक्टूबर 2024। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में जिले के 7 ग्रामों का चयन किया गया है। योजना अंतर्गत चयनित ग्रामों का निर्धारित प्रपत्रों में सर्वे उपरांत ग्राम विकास योजना तैयार की गई है।
जिसे ग्राम स्तरीय कन्वर्जेंस समिति तथा संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अनुमोदन पश्चात जिला स्तरीय कन्वर्जेंस समिति द्वारा अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय कन्वर्जेंस समिति की बैठक 6 नवम्बर 2024 को सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में ग्राम विकास योजना के अनुमोदन पश्चात उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा।
बैठक में जिला स्तरीय कन्वर्जेंस समिति सदस्यों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।