राजनांदगांव: मतदाता सूची में नाम जोडाने महापौर एवं निगम आयुक्त ने युवाओं से की अपील …

राजनांदगांव 30 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसाद निर्वाचक नामावलियोें का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता कार्यक्रम 1 जनवरी 2024 तक संचालित है। जिसके तहत मतदाता सूची में नाम जोडाने एवं डूप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है।

Advertisements


इस संबंध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि जिनके द्वारा मतदाता सूची नाम नहीं जोडाया गया है वे अपने नजदिकी मतदान केन्द्र मे जाकर नाम जोडा ले, साथ ही वे युवक युवतिया जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे अपना नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में दर्ज कराये,

ताकि वे विभिन्न चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने पार्षदों से भी अपील करते हुये कहा है कि अपने अपने वार्ड के पात्र मतदाताओं का नाम जोडने एवं डूप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने कार्य 1 जनवरी 2024 तक पूर्ण कर लेवे।