एकलव्य बालिका छात्रावास की स्टूडेंट हुई गर्भवती , मेडिकल जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव…

एकलव्य बालिका छात्रावास की स्टूडेंट हुई गर्भवती, घर से लौटी थी हॉस्टल, मेडिकल जांच में रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Advertisements

सुकमा। जिले में एकलव्य आदिवासी बालिका छात्रावास में रहकर पढ़ने वाली 12वीं की एक छात्रा गर्भवती हो गई है। बताया जा रहा है कि ये छुट्टी पर घर गई हुई थी, जब हॉस्टल लौटी तो मेडिकल टेस्ट करवाया गया। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। अब छात्रावास प्रबंधन ने छात्रा को उसके घर भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि दशहरा और दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद छात्रा 5 नवंबर को छात्रावास लौटी थी।एकलव्य बालिका छात्रावास की अधीक्षिका ने जानकारी देते हुए बताया कि कि लंबी छुट्टी से लौटने वाली छात्राओं का मेडिकल टेस्ट कराना अनिवार्य होता है।

इसी प्रक्रिया में छुट्टी से छात्रावास लौटी छात्राओं का मेडिकल टेस्ट करवाया गया था, जिसमें एक के गर्भवती होने की जानकारी मिली।जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई हमने छात्रा को उसके घर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रा छुट्टी के दरमियान ही प्रेग्नेंट हुई है।