राजनांदगांव: “बिजली कटौती पर झूठी राजनीति कर रही कांग्रेस”: अंकित गढ़वाल…

 राजनांदगांव। भाजयुमो नेता अंकित गढ़वाल ने कांग्रेस की ओर से की जा रही पुतला दहन की राजनीति और राजनांदगांव कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा की बयानबाजी और पुतला दहन को आड़े हाथों लिया। गढ़वाल ने कहा कि कांग्रेस बिजली कटौती के नाम पर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। गढ़वाल ने कहा, “कांग्रेस के कार्यकाल में बिजली संकट और कटौती की समस्या चरम पर थी, जिससे जनता त्रस्त थी। आज जब भाजपा सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है और बिजली आपूर्ति निर्बाध हो रही है, तब कांग्रेस अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए अर्नगल बयानबाजी और झूठे मुद्दे उठाकर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।

Advertisements

” पुतला दहन को बताया हताशा का प्रतीक: अंकित गढ़वाल ने कांग्रेस द्वारा डॉ. रमन सिंह का पुतला जलाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है, बल्कि विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास है। गढ़वाल ने कुलबीर सिंह छाबड़ा के बयान को नकारात्मक राजनीति की मिसाल बताते हुए कहा, “कांग्रेस के पास अपनी नाकामियों का कोई जवाब नहीं है।

जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया, और अब वे इस तरह की बचकानी हरकतों से अपनी खोई साख वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं।” भाजयुमो नेता श्री गढ़वाल ने कांग्रेस से सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जनता इन घटनाओं का जवाब आगामी चुनाव में जरूर देगी