– किसानों द्वारा रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा खाद का उठाव
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। जिले में डीएपी एवं अन्य खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। रबी 2024-25 में समिति में खाद का भंडारण 3204.8 टन किया गया है। किसानों द्वारा रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद का उठाव किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अधिकारियों को खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए हैं। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के सीईओ श्री प्रभात मिश्रा ने बताया कि जिले में रबी 2024-25 में समिति में भंडारण 3204.8 टन है।
जिसमें यूरिया 1086.3 टन, सुपर फास्फेट 553.8 टन, डीएपी 611.1 टन, नाइट्रोजन 551.3 टन एवं पोटाश 3.3 टन है। कृषकों को 225.5 टन वितरण किया गया है। जिसमें यूरिया 68.3 टन, सुपर फास्फेट 4.5 टन, डीएपी 120.6 टन, नाइट्रोजन 28.9 टन, पोटाश 3.3 टन है। समिति में शेष स्कंध 2979.3 टन है। जिसमें यूरिया 1018 टन, सुपर फास्फेट 549.3 टन, डीएपी 490.5 टन, एनपीके 522.4 टन, पोटाश 399.2 टन है।