राजनांदगांव: विधानसभा अध्यक्ष कल जिले के प्रवास पर…


राजनांदगांव 02 दिसम्बर 2024। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 दिसम्बर 2024 को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 दिसम्बर को सुबह 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष निवास शंकर नगर रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ठाकुरटोला स्थित सीआरसी पहुंचेंगे एवं दिव्यांगजनों को किट वितरण करेंगे।

Advertisements

विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत पारीखुर्द पहुंचेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। डॉ. रमन सिंह शाम 4 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचेंगे व समय आरक्षित रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष शाम 6 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।