00 मानव मंदिर चौक का नाम बदला अब हुआ महाकाल चौक
राजनांदगांव। जिला सहित शहरवासियों एवं महाकाल भक्त की विशेष मांग एवं महाकाल सेवा की मांग के आधार पर महापौर परिषद एवं सामान्य सभा में पास कर सभी पार्षदों की सहमति से मानव मंदिर चौक का नाम महाकाल चौक कर दिया गया है जिसका विधि महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख लोकार्पण (उद्घाटन) करेंगे। महाकाल चौक के नामकरण को लेकर शहर के महाकाल भक्तों में अपार उत्साह है।
राजनांदगांव शहर के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक का नाम अब बदल जाएगा महापौर हेमा सुदेश देशमुख के अथक प्रयासों से एमआईसी के बाद पिछली निगम की सामान्य सभा में इस चौक का नामकरण महाकाल चौक कर दिया गया है जिसका कल शाम 6 बजे महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं चेयरमैन,पार्षदों, शहर के गणमान्य नागरिकों एवं महाकाल भक्तों के साथ विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। महापौर ने शहर के समस्त महाकाल सेवा समिति एवं महाकाल भक्तों तथा नागरिकों से उपस्थिति की अपील की है।