राजनांदगांव : तुमड़ीबोड क्षेत्र क्रमांक 2 से राधिका साहू को लोगों के बीच मिल रहा अच्छा प्रतिसाद…


राजनांदगांव।जिले के जनपद पंचायत डोंगरगांव क्षेत्र क्रमांक 2 तुमडीबोड के सर्वांगीण विकास हेतु कर्मठ, योग्य, शिक्षित, मिलनसार,अनुभवी प्रत्याशी श्रीमती राधिका साहू जनपद पंचायत सदस्य के लिए खडी हुई हैं। राधिका साहू को झोपडी छाप का सिबांल मिला है।

Advertisements


जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 तुमड़ीबोड के अंतर्गत तुमडीबोड, आरगांव, आलीखूटा, कोपेड़ीह का सघन दौरा कर अपने प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। उन्हें सभी गांवों में अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है।

श्रीमती साहू सभी लोगों से अच्छा मेलजोल रखते हैं। जनता के बीच उनका अच्छा संबंध है। श्रीमती राधिका साहू ने आमजनो से विनम्र विनती कि है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान देकर भारी मतों विजय दिलाकर अपने क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने में मदद करें।