
राजनांदगांव। वास्तविक मालिक की जमीन में से छलपूर्वक उसका नाम हटाकर नकली जमीन मालिक खड़ा कर बेचने के मामले का खुलासा हुआ है । सोमनी पुलिस ने विवेचना के पश्चात दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है 1 पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी । आरोपियों ने एक ही जमीन को दो लोगों को बेच दिया था।

सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने धोखाधड़ी के मामले जा खुलासा करते हुए बताया कि थाने में पीड़ित मंथीर साहू निवासी ग्राम अंजोरा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके तथा कृति बाई साहू के नाम की जमीन हल्का नंबर 27 खसरा नंबर 136/ 1 रकबा 1. 33 एकड़ थी । उक्त जमीन को 2016 – 17 के तत्कालीन पटवारी द्वारा छल करते हुए मंथीर का नाम हटाकर केवल कृति पिता जगदीश करके ऑनलाइन एंट्री कर दी गई।
आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी करते हुए उक्त जमीन को नकली कृति बाई खड़ी कर कृष्णकांत गुर्जर पिता शंकर राव निवासी कर्मचारी नगर दुर्ग को 23 अक्टूबर 2021 को 7 लाख रुपए में बेच दिया गया। पुनः इसी भूमि को 28 अक्टूबर 2021 को षडयंत्र पूर्वक कृष्णकांत गुर्जर के द्वारा मालती बाई पति रोहित वर्मा निवासी ग्राम अमलीडीहकला खैरागढ़ को 7 लाख 20 हजार रुपए में बेच दिया गया।
पुलिस ने जांच उपरांत प्रथम आरोपी कीर्ति साहू फर्जी महिला कृष्णकांत गुर्जर हेमराज डोंगरे, संतोष साहू, अजय कुरें तथा , तत्कालीन पटवारी ग्राम अंजोरा के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 एवं 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में पुलिस ने फर्जी महिला पुष्पा बावलकर पति पदम बावलकर (43) निवासी कैंप वन शास्त्री नगर वार्ड नंबर 18 थाना छावनी हाल पता शांति नगर रोड नंबर 1 राम रूप राय का मकान वैशाली नगर जिला दुर्ग एवं संतोष साहू पिता स्व. दयालदास साहू (53) सेकंड वार्ड नंबर 12 ग्राम टेड़ेसरा थाना सोमनी को हिरासत में लेकर रिमांड में भेज दिया।









































