दुर्ग , छत्तीसगढ़- प्रवर्तन निदेशालय याने ई डी के द्वारा आज सुबह छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के होटल व्यवसाई विनोद बिहारी के घर पर दबिश दी गई है। सीआरपीएफ के बल के साथ पहुंची टीम ने परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है।
Advertisements
दुर्ग के दीपक नगर के गली नंबर 4 में विनोद बिहारी निवासरत है। बड़े राजनीतिक नेताओं से संबंध भी है। वर्तमान में उनकी बड़ी भाभी दुर्ग नगर निगम में है निर्दलीय पार्षद दीपक नगर वार्ड से ही है।