
राजनांदगांव। गृह पुलिस विभाग ने आज एक आदेश निकालकर IPS ऑफिसर का तबादला लिस्ट जारी किया है। जिसमें राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा का ट्रांसफर सरगुजा किया गया है। आदेश में अभिषेक शांडिल्य को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज का प्रभार सौंपा गया है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने 20 आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है, जिसमें 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी में दो आईजी रेंज (CG IPS Transfer List 2025) के अफसर भी शामिल हैं। इसको लेकर गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।
20 IPS अफसरों के तबादले, किसे कहां मिली जिम्मेदारी
विजय अग्रवाल, एसपी, दुर्ग
भावना गुप्ता, SP, बलौदाबाजार-भाटापारा
सूरज सिंह, SP, धमतरी
लक्ष्य शर्मा, SP, खैरागढ छुईखदान-गंडई
आंजनेय वार्ष्णेय, SP ,सारगंढ-बिलाईगढ
योगेश कुमार पटेल, SP, बालोद
एसआर भगत, एसपी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
विजय पाण्डे, एसपी, जांजगीर-चांपा
आईजी के भी किए ट्रांसफर
दीपक कुमार झा, IG, सरगुजा रेंज
अभिषेक शांडिल्य, IG, राजनांदगांव रेंज
बालाजी राव सोमावार, IG, स्पेशल ब्रांच
अजातशत्रु बहादुर सिंह, DIG, इंटेलिजेंस
पवन देव – पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन
अंकित कुमार गर्ग – IG, एसआईबी

