CHHATTISGARH: मेधावी युवा सौरभ जायसवाल ने इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) में बना फ्लाइंग ऑफिसर…

जिला मुख्यालय सूरजपुर के मेधावी युवा  सौरभ जायसवाल ने इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) में फ्लाइंग ऑफिसर का पद हासिल कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन कर परिजनों को गौरवान्वित किया है। … विगत 20 जून को वायु सेना के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की मौजूदगी में उन्हें फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर कमीशन प्रदान किया गया।

Advertisements

सूरजपुर के फर्म राजेश मेडिकोज के संचालक राकेश जायसवाल के पुत्र एवं वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद जायसवाल के पौत्र सौरभ जायसवाल ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर से प्राथमिक शिक्षा एवं जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई से 12वीं तक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और रुचि के अनुरूप भारतीय रक्षा अकादमी कि पुणे स्थित संस्थान में 2016 में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्राप्त किया था। पहले ही प्रयास में सफलता मिलने के बाद सौरभ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक साल तक हैदराबाद स्थित वायु सेना अकादमी में पायलट की ट्रेनिंग लेकर इन्होंने एयरफोर्स में फ्लाइंग आफिसर पद प्राप्त किया।