Durg Encounter: छत्तीसगढ़ में शातिर बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर, जवाबी कार्रवाई में हुआ ढेर, साय सरकार में पहला एनकाउंटर…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अमित जोश ने जैसे ही पुलिस की टीम को देखा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के ढेर कर दिया. अमित जोश दुर्ग भिलाई में इलाके में शातिर बदमाश माना जाता है, पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी, वह पिछले चार महीने से फरार चल रहा था. अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड में मुख्य आरोपी था।

Advertisements

आपको बता दें कि विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में पहला एनकाउंटर शुक्रवार को हुआ. यहां दुर्ग पुलिस ने गैंगस्टर अमित जोश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. उस पर 40 से ज्यादा मामले दर्ज थे. अमित जोश हत्या के मामले में जेल की हवा भी खा चुका है।

दरअसल, पुलिस को लंबे समय से अमित जोश की तलाश थी, पुलिस को भिलाई के एक इलाके में उसके आने की खबर मिली थी, ऐसे में पुलिस ने तुरंत ही योजना बनाई और अमित जोश को घेर लिया. योजना की प्लानिंग दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बनाई थी, जिनकी गिनती छत्तीसगढ़ के सख्त ऑफिसरों में मानी जाती है. अमित ने जैसे ही पुलिस को देखा तो उसने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने उसे फायरिंग न करने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन वह नहीं माना तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अमित जोश को ढेर कर दिया।