IND vs AUS, 4th T20I Match: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती रायपुर में टी20 सीरीज…

रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथे मुकाबला रायपुर में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया.

Advertisements

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी.

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी आक्रामक रही और उसने तीन ओवर में ही 40 रन बना डाले. ट्रेविस हेड ने दीपक चाहर के एक ओवर में 22 रन बनाए. भारत को पहली सफलता रवि बिश्नोई ने दिलाई, जिन्होंने जोश फिलिप को बोल्ड किया. इसके बाद अक्षर पटेल की फिरकी का जादू चला और उन्होंने वेड, हार्डी और मैकडरमॉट को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की हालत खस्ता कर दी.

ऑस्ट्रेलिया की पारी की हाइलाइट्स:
पहला विकेट: जोश फिलिप (8) आउट रवि बिश्नोई, 40/1
दूसरा विकेट: ट्रेविस हेड (31) आउट अक्षर पटेल, 62/2
तीसरा विकेट: एरॉन हार्डी (8) आउट अक्षर पटेल, 52/3
चौथा विकेट: बेन मैकडरमॉट (19) आउट अक्षर पटेल, 87/4
पांचवां विकेट: टिम डेविड (19) आउट दीपक चाहर, 107/5
छठा विकेट: मैथ्यू शॉर्ट (22) आउट दीपक चाहर, 126/6
सातवां विकेट: बेन ड्वारशुइस (1) आउट आवेश खान, 133/7