Recruitment 2023 : जिला कंकर में WDT सदस्य, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती ,इच्छुक अभ्यर्थियों करें आवेदन…

कार्यालय कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC (जलग्रहण प्रकोष्ठ ) जिला- उ0ब0 कांकेर WDC-PMKSY 2.0 योजना के सफल संचालन हेतु परियोजना स्तर पर एक वर्ष की संविदा नियुक्ति हेतु अधोवर्णित पदो व उनके सम्मुख दर्शाये गये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं, विशेष योग्यता सहित वाक्षनीय अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों र्से दिनांक 30.04.2023 को सायं 05.30 बजे तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किए जाते है ।

Advertisements

इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

पदों के नाम 

  1. WDT सदस्य (यांत्रिकी) – 02 पद
  2. लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01 पद

पदों की संख्या – 03 पद

आवेदन शुल्क 

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

आयु सीमा 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

शैक्षणिक योग्यता 

WDT सदस्य (यांत्रिकी) –

बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) बी.ई सिविल / दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट विषय में ।

लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर –

मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री ।

वेतनमान 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹18,420 – 31,450/- वेतनमान दिया जायेगा ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

  • आवेदन प्रारंभ : 17-04-2023
  • अंतिम तिथि : 30-04-2023

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड रंगीन
  • पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

नियम व शर्ते 

1आवेदन बंद लिफाफे में उप संचालक कृषि जिला – उ०ब कांकेर में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से दिनांक 30.04.2023 तक कार्यालयीन समय सायं 05.30 बजे तक ही स्वीकार किये जायेंगे । समय-सीमा पश्चात् एवं व्यक्तिगत रूप से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।

02. लिफाफे के उपर पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख किया जावें, आवेदन त्रुटिपूर्ण अथवा पूर्ण होने पर निरस्त किया जावेगा

03. संविदा नियुक्ति सामान्यतः 01 वर्ष की होगी । आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्ति व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा ।

04. आवेदक को छ०ग० राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है । (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें)

05. अ.जा, अ.ज.जा, पिछड़ा वर्ग जाति की पुष्टि में आवेदक को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है ।

06. आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है ।

07. शासकीय एवं अर्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थी को नियोक्ता का अनुभव एवं अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

08. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में नियोक्ता अधिकारी एवं चयन समिति का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा