VISION TIMES: शुभमन गिल के शतक से जीता भारत, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया…

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।

Advertisements

बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 228 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 229 का टारगेट मिला। भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 46.3 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन बनाकर हासिल कर लिया और बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2 अंक हासिल किए और टूर्नामेंट की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की। गिल को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।