VISION TIMES : अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर 5 लाख से ज्यादा की ठगी,आरोपी गिरफ्तार…

केशकाल  फरसगांव थाना में एक प्रार्थी ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि ऑनलाईन ट्रेडिंग एप Ares-pro में व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा कर ऑनलाईन शेयर ट्रेडिग में अधिक मुनाफा कामने की बात कही गयी थी और ऑनलाईन 05 लाख 69 हजार रूपये की ठगी की गयी थी। प्रार्थी के रिपोर्ट पर फरसगांव पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी दीपक बैरागी पिता महावीर दास बैरागी उम्र 32 वर्ष निवासी रोजाना थाना जावरा जिला रतलाम म.प्र. को गिरफ्तार किया गया।

Advertisements