VISION TIMES : अपने बेटा बेटी के सामने पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या…

कोरबा। कोरबा जिले में शनिवार रात को अपने बेटे-बेटी के सामने ही पति ने अपनी पत्नी की टंगिया मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात की जानकारी खुद आरोपी ने अपने रिश्तेदारों और पुलिस को दी। पुलिस से आरोपी ने कहा कि मैंने अपनी बीवी को मार दिया है। इधर पिता का खौफनाक रूप देख बेटा-बेटी सहमे हुए हैं। मामला ष्टस्वक्व पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नर्सरी पारा कोहडिया में योगेंद्र श्रीवास अपनी पत्नी मंजीता श्रीवास और दो बच्चों 10 साल की बेटी और 8 साल के बेटे के साथ रहता है। 38 वर्षीय योगेंद्र एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर हैं।

Advertisements

पति-पत्नी के बीच आए। दिन किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था। शनिवार शाम साढ़े 7 बजे योगेंद्र अस्पताल से अपने घर पहुंचा। कपड़े बदलने के बाद उसने पत्नी को खाना परोसने के लिए कहा। इस पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। वहीं पर 10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा भी मौजूद थे। माता-पिता को झगड़ा करता देख दोनों डर गए। इधर गुस्से में आकर योगेंद्र ने बेटे-बेटी के सामने ही पत्नी मंजीता पर टंगिया से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे मंजीता लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। मां को अपनी आंखों के सामने मरता देख बेटे-बेटी रोने लगे।