
कोरिया जिले से पुलिस ने एक शख्स को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है… थाना चरचा पुलिस ने उसके पास से 170 नग नशीली इंजेक्शन बरामद किया है.. आरोपी की उम्र 29 वर्ष और उसका नाम भुवनेश्वर बताया जा रहा है..
Advertisements

पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्राम शिरगुणा थाना पटना का निवासी है.. आरोपी के पास से कई तरह की दवाइयां बरामद की गई हैं.. उक्त नशीली दवा परिवहन करने में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को धारा 22c एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है