VISION TIMES : आधी रात लगी आग , गहने समेत नकदी रकम खाक…

DEMO PHOTO

भिलाई – सांकरा कुम्हारी में एक किसान के घर पर बीती रात भीषण आग लग गई । इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन बताया जा रहा है कि किसान के घर के अलमारी व अन्य सामान जलकर राख हो गए। यही नहीं सोने चांदी के जेवर व नकदी रकम भी जल गई। कुल मिलाकर किसान को 5 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में पूरे 4 घंटे लग गए।

Advertisements


मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम सांकरा निवासी सालिक राम यादव के घर पर आग लग गई। आधी रात के बाद घर में आग लगी तो अफरा-तफरी मच गई घरवाले तत्काल घर से बाहर निकल गए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन इस बीच आग तेजी से फैलने लगी थी। मौके से अग्निशमक कार्यालय को सूचना दी गई रात लगभग 1:40 बजे अग्निशमक कार्यालय को सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल वाहन रवाना किए गए है

जब दमकल वाहन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो आग काफी फैल चुकी थी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक काफी कुछ जल चुका था सालिक राम घर के अंदर अलमारी व उसमें रखी नकदी व सोने-चांदी के जेवर भी जलकर राख हो गए । अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में करीब 4 घंटे का समय लगा ।