VISION TIMES : एक गर्भवती मादा तेंदुआ की मौत…

धमतरी में एक गर्भवती मादा तेंदुआ की मौत हो गई है. वह 45 दिन की गर्भवती थी. फेफड़े में संक्रमण के चलते मादा तेंदुआ की मौत की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मादा तेंदुए का विसरा फॉरेंसिक जांच के लिए रायपुर लैब भेजा गया है. मामला जिले के उत्तर सिंगपुर स्थित मोहंदी रेंज का है. मादा तेंदुए की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है.

Advertisements


दरअसल जिले के विकासखंड मगरलोड अंतर्गत उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहंदी स्थित ग्राम सोनपैरी के जंगल के पास एक मादा तेंदुआ मृत पाया गया. इसकी जानकारी सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने मोहंदी रेंजर पंचराम साहू को दी. मौके पर पहुंचे डीएफओ मयंक पांडे एवं एसडीओटी आर वर्मा की मौजूदगी में मौका निरीक्षण के बाद पंचनामा तैयार किया गया.

पशु चिकित्सकों ने मादा तेंदुआ की मौत का कारण उसके फेफड़े में संक्रमण बताया है. पोस्टमार्टम में मृत मादा तेंदुए को 45 दिन का गर्भवती पाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए के शव का मगरलोड उपभोक्ता निस्तार डिपो में शव दाह किया गया.