
राजनांदगांव, 26 जुलाई । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल, राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री सुमीत सिंह भाटिया ने वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस ऐतिहासिक दिवस को भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक बताया।

श्री भाटिया ने अपने संदेश में कहा “भारतीय सेना के पराक्रम के प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।”
उन्होंने आगे कहा कि कारगिल विजय दिवस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है और हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भी देश सेवा में सदैव तत्पर रहें। भारतीय सेना का शौर्य और बलिदान सदैव हमारे हृदय में अमिट रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी विभिन्न स्थानों पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और “जय हिन्द”, “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।









































