
बिलासपुर, 22 जनवरी। रतनपुर थाने के ग्राम पोड़ी के पास कल देर रात एक चलती कार में पेड़ से टकराने के बाद आग लग गई, जिसमें सवार तीन लोग भीतर ही जलकर खाक हो गए हैं। गाड़ी नंबर के आधार पर मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात की है। पोड़ी के पास एक कार क्रमांक सीजी 10 7861 पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई। पेड़ से टकराई हुई कार को धूं-धूं जलते हुए देखकर कुछ लोगों ने इसकी सूचना रतनपुर थाने में दी। पुलिस रात में वहां पहुंची तो कार पूरी तरह जल चुकी थी। पीछे के हिस्से पर नंबर प्लेट दिखाई दे रहा था।
रात में वहां पुलिस निगरानी करती रही। सुबह देखा गया कि कार के भीतर 3 कंकाल नजर आ रहे हैं। कार के सभी दरवाजे शीशे बंद हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद इंटरलॉकिंग सिस्टम जाम हो गया। इसके चलते कार सवार बाहर नहीं निकल पाए। फिलहाल हादसे में मारे गए लोगों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में पंचनामा बनाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।