
भिलाई । दुर्ग मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक महिला केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी की शिकार हो गई। महिला को अज्ञात कॉलर का फोन आया और केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा गया । महिला केवाईसी के झांसे में आ गई और भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दिया। फिर महिला के खाते से पूरे 3 लाख 94 लाख 772 रुपए कट गए। महिला को ठगी का अहसास होने पर मोहन नगर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

मोहन नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया शानू वोहरा बैंगलोर में कार्यरत हैं। जहां उनका एचडीएफसी बैंक शाखा बेलन्दुर बैंगलोर मे बचत खाता एवं एचडीएफसी. बैंक शाखा बनेरगट्टा बैंगलोर में बचत खाता है। कोरोना काल में वर्क फॉम होम के तहत वह अपने निवास मकान नं 22 मोहन नगर दुर्ग में रहते हुए कार्य कर रही है। 29 नवंबर 2022 को शाम 7.30 बजे एक अज्ञात मोबाइल से कॉल आया और कॉलर ले कहा कि अपने सेविंग खाता का केवायसी की अपडेट करें।
शिकायत में उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक का इंसोरेंश प्रीमियम देय था जो एकाउंट कटा नहीं था। इसके कारण कॉलर द्वारा भेजे लिंक पर केवाईसी अपडेट करने के लिए क्लिक कर दिया। क्लिक करने के बाद महिला के दोनों खातों से तीन लाख 94 हजार 772 रुपए निकाल लिए गए।
इसके बाद महिला ने मोबाईल नंबर को ट्रेस किया जो मुम्बई का होना पाय गया। इसके बाद कॉलर ने नेट बैकिंग में लॉगिन करके ओटीपी डालने कहा जिससे पैसा वापस खाते में वापस आने की बात कही। लेकिन महिला ने ठगी को भांप लिया और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।









































