VISION TIMES : खुले में शौच करने गई महिला की दर्दनाक मौत,घटना की वजह जानकर रह जाएंगे दंग…

राजिम। वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर के ग्राम बोरिद में सुबह 5 बजे दंतैल हाथी के हमले से शौच के लिए घर से बाहर निकली 50 वर्षीय महिला खोरबहारिन सोनकर की मौत हो गयी। आपको बता दे कि पैरी नदी क्रॉस कर बुधवार की सुबह से दंतैल हाथी धमतरी जिले से राजिम क्षेत्र पहुंचा हुआ है। ये हाथी रिहायशी इलाकों में घूम रहा है, जिसकी खबर बुधवार को ही दी गई थी। घटना के बाद से ग्रामीणों व परिजनों में खासा आक्रोश व्याप्त है। वे वन विभाग को इसके लिये जिम्मेदार ठहराते हुए उसके ऊपर कार्यवाही की मांग कर रहे है।

Advertisements

सूचना नहीं मिलने पर हुई घटना

महिला की मौत की पूरी घटना में वन विभाग की लापरवाही सामने आयी है। हाथी के आने की सूचना व उसके मूवमेंट की मुनादी वन विभाग को आसपास के ग्रामों में करानी होती है, लेकिन वहां विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी थी, जिसके चलते यह पूरी घटना सामने आई है। यदि समय रहते विभाग गांव में मुनादी करा देता तो शायद महिला मौत के मुंह में जाने से बच जाती।

वन विभाग की लापरवाही आई सामने

 पूरी घटना को लेकर ग्रामीणों व परिजनों में काफी आक्रोश है और वे इसके लिये वन विभाग को ही जिम्मेदार ठहरा रहे है। ग्राम के सरपंच ने लोगो से अपील की है कि उनका पंचायत ओडीएफ पंचायत है ऐसे में लोग शौच के लिये अपने शौचालय का ही उपयोग करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर घटित ना हो। मृतक महिला के बेटे ने घटना की सूक्ष्म जांच कर वन विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।