मरवाही – रानी दुर्गावती कॉलेज में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कॉलेज के ही एक छात्र की मौत हो गई। छात्र तालाब में दूर तक चला गया था, जिसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
पुलिस के अनुसार कोरोना काल के बाद इस वर्ष मरवाही स्थित रानी दुर्गावती कालेज परिसर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी। शुक्रवार की दोपहर को प्रतिमा
का विसर्जन किया जा रहा था। इस दौरान छात्र नाच गाकर मरवाही बस्ती के समीप स्थित केकोसमाही तालाब पहुंचे। छात्रों में बीए अंतिम वर्ष का छात्र राहुल रैदास पिता सुखदास रैदास भी शामिल था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राहुल विसर्जन यात्रा के दौरान खूब नाचते हुए आ रहा था। वह दूसरे छात्रों से पहले ही तालाब में उतर गया था और आगे बढ़ गया ऐसा लग रहा था कि वह तैरना जानता है। इस बीच वह गहरे म पानी में चला गया और छटपटाने लगा। छात्र को छटपटाता देख कॉलेज के प्राध्यापक नरोत्तम सोनल ने तुरंत तालाब में छलांग लगा दी। साथ में कॉलेज के अन्य तैराक छात्र भी कूद पड़े।
प्राध्यापक और छात्रों के राहुत तक पहुंचते तक राहुल पानी में डूब चुका था जिसकी खोज बीन छात्र और प्राध्यापक करते रहे। कुछ देरी बाद बीए – फर्स्ट ईयर के छात्र सोहन मरावी ने राहुल को खोज निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के मुताबिक राहुल विर्सजन के दौरान नाचने गाने में बहुत थक गया था जिसके कारण वह तालाब के बीच में पहुंच कर अपने आप को संभाल नहीं पाया।
पुलिस प्रशासन ने
किया है आगाह मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सावधानी बरतने के लिए सभी समितियों को आगाह किया है। पुलिस मित्र एवं पुलिस के जवान विभिन्न विसर्जन स्थल में तैनात भी हैं। आज की दुर्घटना में छात्र राहुल तैरना जानता था या नहीं इसके बारे में जांच से पता चलेगा। पीएम रिपोर्ट में अन्य बातें सामने आएंगी। राहुल मूर्ति उतारने के पहले ही तालाब में उतरकर बीच में पहुंच गया था।