
सुकमा: Naxal looted Gas Cylinder केंद्र और राज्य सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन बस्तर अंचल के अलग-अलग क्षेत्रों से नक्सली घटनाओं की खबरें सामने आती है। आज भी नक्सलियों ने लूट की वारदात का अंजाम दिया है। बताया नक्सलियों ने गैस सिलेंडर से भरे पिकअप को लूट लिया और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट भी की है। इस घटना की पुष्टि SP सुनील शर्मा ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर से भरी पिकअप कोंटा से भेज्जी जा रहा था। लेकिन रास्ते में गोरखा व कोताचेरु के पास नक्सलियों ने पिकअप को रोक लिया और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट की। इसके बाद नक्सली गैस सिलेंडर से भरे पिकअप को अपने साथ ले गए। मामले की सूचना मिलते ही फोर्स की टीम मौके पर रवाना हुई है।
वहीं, दूसरी ओर बीजापुर में सर्चिंग पर निकले जवानों ने तर्रेम इलाके से एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले जवानों पर फायरिंग की, लेकिन जवाब कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख फरार हो गए। वहीं, एक नक्सली भागने में नाकाम रहा, जिसे कोबरा बटालियन के जवानों ने धर दबोचा।