VISION TIMES – भारत देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अस्पतालों के बाहर पीड़ितों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं और लोग बेड, दवा और ऑक्सीजन जैसी सामान्य सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं।
वही, हमारे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी दिन रात एक कर मरीजों की सेवा कर रहे हैं जिस चक्कर में वह अपनी सेहत भी भुला बैठे हैं। ऐसे ही एक डॉक्टर की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें जब वह 15 घंटे बाद पीपीई किट उतारते हैं तो पसीने से तरबतर नजर आ रहे हैं।
डॉक्टर ने पीपीई किट उतारने के बाद की फोटो की शेयर
डॉक्टर सोहिल नाम से एक ट्विटर यूजर ने 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की थी जो जमकर वायरल हो रही हैं। पहली तस्वीर में वह पीपीई किट पहने नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी में दिख रहा है कि कैसे किट उतारने के बाद वह पसीने में नहा गए हैं।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘देश की सेवा करने में गर्व महसूस हो रहा है’।
इसके अलावा, उन्होंने अन्य ट्वीट में सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से एक अपील की है।
लोगों ने किया रिएक्ट
सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को लाइक कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिए उनकी सराहना कर रहे हैं। किसी ने उन्हें ‘धन्यवाद’ कहा तो किसी ने बताया कि ‘इतनी गर्मी में पीपीई किट पहनकर काम करना आसान नहीं होता है’।
Source- Republic bharat