VISION TIMES : छत्तीसगढ़ में खुलेंगे खेलो इंडिया सेंटर, केंद्रीय खेल मंत्रालय ने 7 जिलों में सेंटर खोलने की दी अनुमति…

रायपुर। केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है, जिसके तहत अब छतीसगढ़ में भी खेलो इंडिया सेंटर खोला जा रहा है. इससे खिलाड़ियों में खासा उत्साह है।

Advertisements

प्रदेशभर में 7 नए सेंटर खोले जा रहे हैं, जिसमें, बीजापुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, गरियाबंद, नारायणपुर, सरगुजा और जशपुर शामिल है। खेल मंत्रालय ने खेल को बढ़ावा देने के लिए 7 सेंटर खोलने की घोषणा की है।

किस जिले में कौन सा सेंटर ?

बीजापुर- स्पोर्ट्स एकेडमी- तीरंदाजी सेंटर

बिलासपुर- शिवतरीय ट्रेनिंग सेंटर- तीरंदाजी सेंटर

राजनांदगांव- हॉकी ट्रेनिंग सेंटर- हॉकी सेंटर

गरियाबंद- स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर- वॉलीबॉल सेंटर

नारायणपुर- रामकृष्ण मिशन विवेकानंद पीठ- मलखंभ सेंटर

सरगुजा- स्पोर्ट्स एंड यूथ वॉलफेयर- फुटबॉल सेंटर

जशपुर- हॉकी ट्रेनिंग सेंटर- हॉकी सेंटर।