VISION TIMES: जिले में कुटुंब न्यायलय में स्टेनोग्राफर हिंदी , सहायंक ग्रेड-03, बाहन चालक, एवं आदेशिका वाहक के पद हेतु आवेदन आमंत्रित…

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में कुटुंब न्यायलय में स्टेनोग्राफर हिंदी , सहायंक ग्रेड-03, बाहन चालक, एवं आदेशिका वाहक के पद हेतु आवेदन

परिवार न्यायालय बलौदा बाज़ार की स्थापना में स्टेनोग्राफर हिंदी , सहायंक ग्रेड-03 वहां चालक, एवं आदेशिका वाहक के रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 10-02-2022 हैं आवेदन अपना फॉर्म नीचे दिए गए फॉर्मेट में भरकर सम्बंधित तिथि के अन्दर कार्यालय प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायलय बलौदा बाज़ार के कार्यालय में रखे बॉक्स में डाले जा सकेंगे.

Advertisements

पद नाम
समय, तिथियाँ एवं लिंक
1.फॉर्म भरने की अंतिम तिथि10 फरवरी 2022
2पद की संख्या08
स्टेनोग्राफर (हिंदी )01
वाहन चालक01
सहायक ग्रेड -303
आदेशिका वाहक01
भृत्य / फर्राश02
आवेदन फॉर्म एवं निर्देश हेतु क्लिक करे